दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका और पाकिस्तान सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े हसी - AUSTRALIA VS SRILANKA

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी श्रीलंका और पाकिस्तान सीरीज के लिए मेंटर के रूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम में से जुड़ गए हैं.

HUSSY

By

Published : Oct 20, 2019, 12:19 PM IST

सिडनी :ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने मध्यक्रम के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी को श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 श्रृंखलाओं के लिये 'मेंटर' के रूप में टीम के सहयोगी स्टाफ से जोड़ा है.

हसी टीम से जुड़ने वाले तीसरे दिग्गज हैं. इससे पहले वनडे विश्व कप के दौरान रिकी पोंटिंग टीम से जुड़े थे जबकि इंग्लैंड में एशेज श्रृंखला के दौरान स्टीव वॉ ने टीम की मदद की थी.

माइकल हसी

ये भी पढ़े- Happy B'day: 41 के हुए मुल्तान के सुल्तान, डेब्यू मैच में किया था निराश फिर यूं जमाई टीम में अपनी धाक

'मिस्टर क्रिकेट' का उपनाम पाने वाले हसी ने कहा, "मैं वास्तव में बहुत उत्साहित हूं. मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं."

ऑस्ट्रेलिया गर्मियों के अपने सत्र के शुरू में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ तीन-तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा. लैंगर ने इससे पहले टेस्ट तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को श्रृंखला के लिये गेंदबाजी कोच बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details