कोलकाता: मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रविवार को कहा कि भारतीय गेंदबाजी इकाई बेहद खतरनाक इसलिए बन पाई है क्योंकि गेंदबाजों ने एकजुट होकर विकेट हासिल करना सीख लिया है. भारत ने अपने तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यहां ईडन गार्डन्स पर अपनी सरजमीं पर एतिहासिक पहले दिन-रात्रि टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 46 रन से रौंदकर स्वदेश में लगातार 12वीं टेस्ट श्रृंखला जीती.
इशांत शर्मा (78 रन पर नौ विकेट), उमेश यादव (82 रन पर आठ विकेट) और मोहम्मद शमी (78 रन पर दो विकेट) की तिकड़ी की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने गुलाबी गेंद से दो दिन से कुछ अधिक समय में ही बांग्लादेश को ध्वस्त कर दिया.
ईडन गार्डन्स पर भारत की आसान जीत के बाद शास्त्री ने कहा, 'अनुशासन और जीतने की भूख के कारण ऐसा है. वे समझते हैं कि एक दूसरे का समर्थन करना और एकजुट होकर गेंदबाजी करना कितना महत्वपूर्ण है. इस तरह ही आप दबाव बना पाते हो और विकेट मिलते हैं. उन्हें पता है कि वे संभवत: दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं.'