दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एडिलेड टेस्ट : कैसे पोंटिंग ने की शॉ के आउट होने की भविष्यवाणी - Delhi Capitals

रिकी पोंटिंग ने कॉमेंट्री के दौरान पृथ्वी शॉ के बारे बात करते हुए कहा था कि इनस्विंग गेंदों को खेलते हुए शॉ की आदत बल्ले और पैड के बीच गैप रखने की है. और ठीक उसी गलती की वजह से पृथ्वी शॉ मिशेल स्टार्क की गेंद पर अपना विकेट गवां बैठे.

पोंटिंग
पोंटिंग

By

Published : Dec 17, 2020, 2:32 PM IST

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने गुरुवार को ठीक उसी तरह पृथ्वी शॉ के आउट होने की भविष्यवाणी की थी जिस तरह से भारतीय बल्लेबाज मैच की दूसरी गेंद पर आउट हुए. शॉ के आउट होने से कुछ सेंकेंड पहले ही पोंटिंग ने इस बारे में बात की. मिशेल स्टार्क ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच की दूसरी ही गेंद पर शॉ को बोल्ड कर दिया.

कॉमेंट्री कर रहे पोंटिंग ने बताया कि इनस्विंग गेंदों को खेलते हुए शॉ की आदत बल्ले और पैड के बीच गैप रखने की है.

पोंटिंग ने कहा, "अगर उनकी बल्लेबाजी में कहीं कोई थोड़ी सी कमी है तो वो अंदर आती गेंद है. वह गेंद को अपने शरीर से दूर खेलने को लेकर काफी सहज होते हैं. वह सिर को लाइन में ले आते हैं लेकिन अपने फ्रंट फुट को गेंद की लाइन में नहीं ला पाते जिससे कई बार बल्ले और पैड में काफी गैप रह जाता है. यहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उन्हें परेशान कर सकते हैं. स्टार्क कोशिश करेंगे कि गेंद को अंदर लाएं."

पोटिंग आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं और इसी टीम में शॉ खेलते हैं.

स्टार्क ने शॉ को ऑफ स्टम्प के बाहर फुल इनस्विंग गेंद डाली जिस पर शॉ ड्राइव करने गए और गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टम्प में जा लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details