नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टिनो बेस्ट और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि पहले मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के न चुने जाने को लेकर सोशल मीडिया पर भिड़ गए.
यह सब शुरू हुआ जब बेस्ट ने अंतिम-11 में ब्रॉड के स्थान पर आर्चर के शामिल होने पर सवाल उठाए.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "ब्रॉड के स्थान पर आर्चर क्यों खेल रहे हैं क्योंकि वुड 90 से ज्यादा गति से गेंदबाजी कर रहे हैं. और वह ब्रॉड के समान तेजी से ही गेंदबाजी कर रहे हैं. ब्रॉड अगर गुस्सा होते हैं तो मुझे कोई परेशानी नहीं है."
आर्चर ने बेस्ट के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "इतनी सारी जानकारी होने के बाद भी आप अभी तक कोच क्यों नहीं बने."
बेस्ट ने फिर लिखा, "निजी तौर पर मुझ पर हमला मत करो. सच्चाई यह है कि तुम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हो और तुमने अभी तक एशेज के बाद से तेजी भी नहीं दिखाई है. अब जाओ और आराम करो."
एजेस बाउल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ब्रॉड को अंतिम-11 में जगह नहीं मिली है.इस पर ब्रॉड भी काफी निराश और गुस्से में हैं.
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाजों में से एक है. उन्होंने अब तक 138 टेस्ट मैच खेले है. जिसमे उन्होंने 485 विकेट लिए है. इसके अलावा उन्होंने 121 वनडे और 56 टी-20 मैच भी खेले है. जिसमे क्रमश उन्होंने 178 और 65 विकेट लिए है.