लंदन: चौथे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड को 185 रन से हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम गुरुवार से द ओवल मैदान पर होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच को जीतकर एशेज सीरीज में इतिहास रचना चाहेगी. इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट रोमांचक अंदाज में एक विकेट से जीता था, लेकिन वो चौथा टेस्ट 185 रनों से गंवा बैठी. इस हार के बाद अब मेजबान टीम सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है और उसकी कोशिश पांचवें मैच को जीतकर सीरीज 2-2 से बराबरी करने की होगी.
इंग्लैंड ने इस मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और वो पिछले मैच के 12 सदस्यीय टीम के साथ ही उतरेगी. इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस का ये टीम के साथ ये आखिरी मैच होगा और टीम अपने कोच को विजयी विदाई देना चाहेगी.
इंग्लैंड की टीम चाहेगी कि उसके बल्लेबाज इस मैच में रन बनाएं. बेन स्टोक्स ने जरूर हेडिंग्ले में मैच जिताऊ पारी खेली थी, लेकिन चौथे मैच में अपने 11वें ओवर में वो अपना कंधा चोटिल करा बैठे थे. इसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी कराने नहीं आए थे.
मेजबान इंग्लैंड की मुख्य चिता शानदार फॉर्म में चल रहे स्टीवन स्मिथ को रोकने की है. स्मिथ सीरीज में अब तक तीन शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 680 रन बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया की 2-1 की बढ़त में स्मिथ का अब तक शानदार योगदान रहा है.
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम की नजरें 2001 के बाद से इंग्लैंड की धरती पर पहली बार एशेज सीरीज जीतकर इतिहास रचने की है.