अहमदाबाद :सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल से पहले, तमिलनाडु के कप्तान दिनेश कार्तिक ने सोमवार को कहा कि अहमदाबाद का नया मोटेरा स्टेडियम अद्भुत दिखता है और उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि स्टेडियम जल्द ही आईपीएल वेन्यू बन जाए.
दिनेश कार्तिक ने ट्वीट किया, "नया स्टेडियम शानदार लग रहा है. वेल डन बीसीसीआई और जीसीए मोटेरा. मुझे यकीन है कि यहां खेले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच मजेदार होंगे और उम्मीद है कि यह जल्द ही आईपीएल वेन्यू बन जाएगा. कल यहां खेलने के लिए उत्साहित हूं."
इसी हफ्ते मोटेरा स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वाटरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे. वहीं, ये नया बना स्टेडिम इस साल भारत और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट और पांच टी20 इंटरनेशनल की मेजबानी करेगा.