दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोहम्मद शमी ने कहा- उम्मीद है की IPL लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाएगा - David Warner

अनुभवी भारतीय पेसर मोहम्मद शमी का कहना है कि टीम में सीनियर होने का वो दबाव नहीं लेते, खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा और खुद पर भरोसा होना चाहिए.

शमी
शमी

By

Published : Sep 9, 2020, 8:15 AM IST

Updated : Sep 9, 2020, 10:16 AM IST

कोलकाता: किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि यूएई में तेज गेंदबाजों के लिए ये जरूरी रहेगा कि वो अपने काम के बोझ को अच्छी तरह से संभालें. उन्होंने कहा कि यूएई में किसी भी लिहाज से स्थिति आसान नहीं रहने वाली है. कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से किया जा रहा है.

यूएई के तीन शहर-दुबई, अबु धाबी और शारजाह लीग की मेजबानी कर रहे हैं. शमी ने मंगलवार को दुबई से कहा, "यहां तापमान भारत की तुलना में काफी ज्यादा है. ऐसी संभावनाएं हैं कि खिलाड़ियों को डिहाइड्रेशन हो जाए. खिंचाव की भी संभावना है. इसलिए हमें इस तरह की चीजों को दिमाग में रखना होगा."

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी

शमी ने कहा, "ये काफी मुश्किल होगा क्योंकि यहां विकेट भी काफी अलग है. इसलिए वर्कलोड मैनेजमेंट काफी अहम है, लेकिन इतना भी मुश्किल नहीं है कि इसे संभाला नहीं जा सके. ये हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम किस तरह से चीजों को संभालेंगे. दुबई आना शानदार है. हम भाग्यशाली हैं कि हम वो खेल खेल रहे हैं जिसे हम प्यार करते हैं. इसलिए इस भावना की तुलना नहीं की जा सकती. सबसे अच्छी बात ये है कि हर कोई मैदान पर है और ट्रेनिंग कर रहा है. भारत में, आईपीएल लोगों के चेहरे पर मुस्कान लानी चाहिए."

भारतीय पेसर शमी पंजाब टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे. उनसे जब पूछा गया कि क्या उन पर कोई अतिरिक्त दबाव होगा, उन्होंने कहा, "टीम में सीनियर होने का मैं दबाव नहीं लेता. आपको अपनी प्रतिभा और खुद पर भरोसा होना चाहिए."

किंग्स इलेवन पंजाब

शमी ने आगे कहा, "मैं किसी तरह के लक्ष्य बनाने में विश्वास नहीं करता. मैं जरूरत के हिसाब से स्थिति को लेकर अच्छा प्रदर्शन करने में विश्वास करता हूं. मेरी हमेशा कोशिश होती है कि मैं जो कर रहा हूं वो बेहतर कर सकूं."

भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां वो चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज और टी-20 सीरीज खेलेगी. भारत ने अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमा इतिहास रचा था, लेकिन इस बार भारत की चुनौती कड़ी होगी क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में इस बार स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर होंगे.

अनुभवी भारतीय पेसर मोहम्मद शमी

पिछली सीरीज के दौरान इन दोनों पर बॉल टैम्परिंग को लेकर प्रतिबंध था, शमी ने कहा, "हमने उन्हें पहले भी हराया है. आप ये नहीं कह सकते कि वो लोग वहां नहीं थे, इसलिए ये आसान था. हम भी इस तरह से सोच सकते हैं कि हमारे पास वो गेंदबाज होता तो वो हमारे लिए अच्छा होता. स्थिति और मौजूदा फॉर्म को लेकर आपको प्लान की जरूरत होती है. अगर आप दोनों टीमों की तुलना करेंगे तो वो मजबूत हैं. ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह से अपने प्लान को लागू करते हो."

Last Updated : Sep 9, 2020, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details