दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'उम्मीद है कि देश की अगली पीढ़ी को प्रेरित कर सकेंगे'

तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने कहा है कि न्यूजीलैंड टीम ने विश्व कप में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उससे देश की अगली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी.

lockie

By

Published : Oct 8, 2019, 4:06 PM IST

दुबई : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन का मानना है कि इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में हार निराशाजनक थी लेकिन टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था वे देश की अगली पीढ़ी को प्रेरित करेगा. नाटकीय फाइनल में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड ने मात दे विश्व कप अपने नाम किया था.

विश्वकप में हार के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी
फग्र्यूसन ने कहा, "ये उन मैचों में था जहां आप अच्छा खेल खेलना चाहते हैं और अपनी टीम को जिताना चाहते हैं."

ये भी पढ़े- सचिन तेंदुलकर ने 87वें वायुसेना दिवस में लिया हिस्सा

उन्होंने कहा, "पीछे मुड़कर उस हार को देखना काफी मुश्किल है और शायद उसे स्वीकार करने में कुछ समय लगेगा. लेकिन साथ ही इस तरह का फाइनल होना और इस तरह का प्रदर्शन करना, उम्मीद है कि हम देश की अगली पीढ़ी को प्रेरित कर सकें."

फर्ग्यूसन विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर थे. उन्होंने विश्व कप में 21 विकेट लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details