मुंबई:भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बुशफायर क्रिकेट बैश मैच से ऑस्ट्रेलिया में आग प्रभावित लोगों को मदद मिलेगी. सचिन को बुशफायर क्रिकेट बैश मैच पोंटिंग एकादश टीम का कोच नियुक्त किया गया है.
ये मैच ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयानक आग से प्रभावित लोगों की मदद करने के मकसद से धन जुटाने के लिए एक चैरिटी क्रिकेट मैच के रूप में अगले महीने आठ फरवरी को खेला जाएगा.
उम्मीद है कि बुशफायर क्रिकेट बैश से पीड़ितों को मदद मिलेगी : सचिन तेंदुलकर - Bushfire Cricket Bash will help victims SAYS SACHIN TENDULKAR
रिकी पोंटिंग ने एक ट्वीट में सचिन को टैग करते हुए लिखा, "बुशफायर क्रिकेट बैश में सचिन तेंदुलकर का होना कितनी अच्छी बात है, जिन्होंने अपना इस काम के लिए अपना किमती समय निकाला. कोचिंग के लिए भी सही टीम चुनी."
SACHIN
VIDEO: BBL मैच के दौरान बल्लेबाज हुआ हादसे का शिकार, ले जाना पड़ा अस्पताल
जहां एक ओर सचिन को पोंटिंग एकादश टीम का कोच चुना गया है तो वहीं वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज कॉर्टनी वाल्श को वार्न एकादश टीम का कोच नियुक्त किया गया है.
क्रिकेट के सामाजिक सरोकार से जुड़े अहम दिन 'द बिग अपील' पर ये मैच खेला जा रहा है.
Last Updated : Feb 18, 2020, 1:44 AM IST