दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

होल्डिंग ने आर्चर से बाहरी शोर को भूलने का अनुरोध किया - michael holding

दूसरे टेस्ट से बाहर रहने के बाद आर्चर की शुक्रवार से वेस्टइंडीज के साथ शुरू हुई तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश में वापसी हुई है.

माइकल होल्डिंग
माइकल होल्डिंग

By

Published : Jul 25, 2020, 11:43 AM IST

मैनचेस्टर: वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से अनुरोध किया है कि उन्हें बाहरी शोर पर ध्यान नहीं देना चाहिए.

दूसरे टेस्ट से बाहर रहने के बाद आर्चर की शुक्रवार से वेस्टइंडीज के साथ शुरू हुई तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश में वापसी हुई है.

जोफ्रा आर्चर

होल्डिंग ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि यह इतना कठिन होना चाहिए. वह उस टीम का हिस्सा है जिसने अभी एक टेस्ट मैच जीता है.

उन्होंने कहा, इंग्लैंड टीम में उनके कई दोस्त हैं. वह बेन स्टोक्स के काफी करीब है. वह काफी सकारात्मक इंसान है. उन्हें टीम में व्यस्त रहना चाहिए और बाहरी शोर को भूल जाना चाहिए. ऐसा करके ही वह एक शानदार गेंदबाज बन सकते हैं. आर्चर ने इससे पहले, खुलासा किया था कि सीरीज के पहले मैच के बाद जैविक सुरक्षित प्रोटोकॉल तोड़ने की वजह से सोशल मीडिया पर वह नस्लीय हिंसा का शिकार हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details