इन पांच गेंदबाजों का WC2019 में छाया रहा कहर, किए सबसे ज्यादा शिकार
ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क विश्व कप 2019 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
लंदन :बल्लेबाजों से ज्यादा विश्व कप 2019 टूर्नामेंट में गेंदबाजों का कहर देखने को मिला. दो हैट्रिक और कुछ मैच विनिंग शो में गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन दिया. उन्होंने इंग्लिश कंडीशंस को अच्छे से पढ़ कर उसका फायदा उठाया. इस लिस्ट में देखिए वो टॉप-5 गेंदबाज कौन थे जिन्होंने इस बार सबसे ज्यादा विकेट लिए-
मिशेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मिशेल स्टार्क ने विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने अपनी 10 पारियों में 27 विकेट लिए हैं, ऐसा कर वे हाइएस्ट विकेट टेकर बन गए हैं. विश्व कप 2015 में भी उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. इतना ही नहीं, 27 विकेट लेकर वे अब तक किसी भी विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं.