दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इन पांच गेंदबाजों का WC2019 में छाया रहा कहर, किए सबसे ज्यादा शिकार

ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क विश्व कप 2019 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

wicket

By

Published : Jul 15, 2019, 5:16 PM IST

लंदन :बल्लेबाजों से ज्यादा विश्व कप 2019 टूर्नामेंट में गेंदबाजों का कहर देखने को मिला. दो हैट्रिक और कुछ मैच विनिंग शो में गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन दिया. उन्होंने इंग्लिश कंडीशंस को अच्छे से पढ़ कर उसका फायदा उठाया. इस लिस्ट में देखिए वो टॉप-5 गेंदबाज कौन थे जिन्होंने इस बार सबसे ज्यादा विकेट लिए-

मिशेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मिशेल स्टार्क ने विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने अपनी 10 पारियों में 27 विकेट लिए हैं, ऐसा कर वे हाइएस्ट विकेट टेकर बन गए हैं. विश्व कप 2015 में भी उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. इतना ही नहीं, 27 विकेट लेकर वे अब तक किसी भी विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं.

मिशेल स्टार्क
लॉकी फर्गुसनन्यूजीलैंड के गेंदबाज लॉकी फर्गुसन ने इंग्लैंड में अपना करिश्मा दिखाया. उन्होंने अपनी 10 पारियों में 21 विकेट चटकाए. इस टूर्नामेंट के वे फास्टेस्ट बॉलर्स में से एक रहे. सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वे दूसरे स्थान पर रहे.
लॉकी फर्गुसन
जोफ्रा आर्चरबार्बडॉस में जन्में जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के मुख्य बॉलर्स में से एक हैं. उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा. आर्चर ने अपनी 11 पारियों में 20 विकेट लिए थे.
जोफ्रा आर्चर
मुस्तफिजुर रहमानबांग्लादेश के शाकिब अल हसन के बाद मुस्तफिजुर रहमान एक ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने अपनी टीम को जिताने के लिए सबसे ज्यादा योगदान दिया. उन्होंने लगभग हर मैच में विकेट लिए थे. आपको बता दें कि उन्होंने आठ पारियों में 20 विकेट चटकाए थे.
मुस्तफिजुर रहमान
जसप्रीत बुमराहभारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक ऐसे बॉलर हैं जिनमें इस लिस्ट में नंबर-1 आने की क्षमता थी. लेकिन वे इस लिस्ट में नंबर-5 पर हैं. उन्होंने अपनी नौ पारियों में 18 विकेट लिए थे.
जसप्रीत बुमराह

ABOUT THE AUTHOR

...view details