हैदराबाद :शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीत कर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी कर 228/4 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. 229 के बड़े लक्ष्य का पीछा कोलकाता नहीं कर सकी और 18 रनों से हार गई.
दिल्ली की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 38 गेंदों पर 88 रन बनाए, पृथ्वी शॉ ने 66 रनों का योददान दिया और ऋषभ पंत ने 38 रनों की अहम पारी खेली थी.
इससे पहले भी दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी विरोधी टीमों को बड़े स्कोर दिए हैं-
231/4 बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, वेन्यू- दिल्ली, साल - 2011