विशाखापट्टनम :भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच में किसी टेस्ट के दौरान सर्वाधिक छक्के का नया विश्व रिकार्ड बना है.
मैच में कुल 37 छक्के लगे. दक्षिण अफ्रीका के डेन पीट ने मैच के पांचवें और अंतिम दिन रिकार्ड 36वां छक्का मारा. कागिसो रबादा ने इसके बाद एक और छक्का जड़ा.
IND VS SA : विशाखापट्टनम टेस्ट में लगे सबसे ज्यादा छक्के, जानिए पिछला रिकॉर्ड - SOUTHAFRICA TOUR OF INDIA
विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में सर्वाधिक छक्कों का नया विश्व रिकॉर्ड बना है. इस टेस्ट मैच में 37 छक्के लगे हैं.
MADE
ये भी पढ़े- 'भारत में 350 रनों से अधिक का लक्ष्य कभी आसान नहीं रहा'
शनिवार को रोहित ने भी 13 छक्कों के साथ किसी टेस्ट में सर्वाधिक व्यक्तिगत छक्कों का नया रिकार्ड बनाया था.
उन्होंने वसीम अकरम को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1996 में जिंबाब्वे के खिलाफ 12 छक्के मारे थे. भारत के शीर्ष आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी रविवार को अपने 66वें टेस्ट में सबसे तेज 350 विकेट हासिल करने के श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के रिकार्ड की बराबरी की.