दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दाढ़ी सफेद हुई तो महेंद्र सिंह धोनी की मां ने कही ये बात! -  महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी की हाल ही में एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें उनका हल्की सफेद दाढ़ी वाला लुक दिखाई दे रहा है. इस पर धोनी की मां ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि उनका बेटा ज्यादा बूढ़ा नहीं हुआ है.

MS Dhoni
MS Dhoni

By

Published : May 12, 2020, 7:24 PM IST

रांची: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की हाल ही में एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें उनके चेहरे पर हल्की सफेद दाढ़ी देखी जा सकती है.

धोनी की बेटी जीवा के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था जिसमें धोनी अपनी बेटी के साथ खेल रहे हैं और इसी में उनका वो हल्की सफेद दाढ़ी वाला लुक दिखाई दे रहा है.

धोनी की पत्‍नी साक्षी ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर क्रिकेटर के फार्म हाउस का वीडियो बनाया था, जिसमें माही का नया लुक देखने को मिला.

बेटी के साथ खेलते धोनी

इस वीडियो से निकली फोटो के सामने आने के बाद कई लोगों ने कहा था कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी बूढ़ा हो गया है तो कई लोगों को विश्वास नहीं हुआ था कि यह धोनी हैं.

अब धोनी की मां ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि उनका बेटा ज्यादा बूढ़ा नहीं हुआ है.

एक क्रिकेट वेबसाइट ने धोनी की मां के हवाले से लिखा है, "मेरा बेटा इतना बूढ़ा नहीं हुआ, जितना सोशल मीडिया पर उसे बना दिया गया. हां, मैंने तस्वीरों में उसके नए लुक को देखा है, लेकिन वह उम्रदराज नहीं लग रहा. किसी मां के लिए उसका बच्चा कभी बूढ़ा नहीं हो सकता."

अपनी मां के साथ महेंद्र सिंह धोनी

धोनी के भविष्य पर लगाई जा रही अटकलों पर मां देवकी ने कहा कि अपने बेटे के टी-20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं.

उन्होंने कहा, "वो टी20 विश्व कप खेलेगा या नहीं ये मुझे नहीं पता है. पहले कोरोना वायरस को खत्म होने दें. उसे अपने लिए बेहतर पता है कि कब क्या फैसला लेना है."

धोनी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच 2019 विश्व कप सेमीफाइनल खेला था. इसके बाद आईपीएल में उनकी वापसी की उम्मीद थी लेकिन कोविड-19 के कारण बीसीसीआई ने लीग को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है. ऐसे में धोनी भी लॉकडाउन में अपने घर पर है और परिवार के साथ खूब समय बिता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details