दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हर्शल गिब्स ने धोनी-गांगुली नहीं बल्कि इस भारतीय क्रिकेटर को बताया अपना ऑल-टाइम फेवरेट! - Virat Kohli

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े और कायम किए हैं. उनकी कप्तानी में टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनी है. ऐसे में हर्शल गिब्स ने अपना पसंदीदा भारतीय खिलाड़ी कोहली को बताया है.

हर्शल गिब्स
हर्शल गिब्स

By

Published : Feb 4, 2020, 8:09 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 2:32 AM IST

हैदराबाद: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हर्शल गिब्स ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर बताया है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम इन दिनों आत्मविश्वास से भरी है, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में कीवियों को 5-0 से क्लीन स्वीप कप दिया था.

विराट कोहली


जब गिब्स से पूछा गया कि वे अपने पसंदीदा ऑल टाइम फेवरेट भारतीय खिलाड़ी का नाम लें तो उन्होंने कोहली का नाम लिया. आपको बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े और कायम किए हैं. उनकी कप्तानी में टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनी है.

कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन
इससे पहले कोहली की तारीफ करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान में कई समानताएं हैं. मांजरेकर ने साथ ही कहा कि इमरान के नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम भले ही हार की कगार पर होती थी, लेकिन वह मैच जीतने के नए रास्ते तलाशती थी.

यह भी पढ़ें- FC गोवा को मिला कोच, तकनीकी निदेशक को भी किया नियुक्त

मांजरेकर ने सीरीज समाप्त होने के बाद ट्विटर पर कहा,"न्यूजीलैंड में विराट के नेतृत्व में भारतीय टीम ने मुझे इमरान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम की याद दिला दी. दोनों टीम में मजबूत रूप से आत्म-विश्वास भरते हैं. इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम भले ही हार की कगार पर हो, लेकिन वो मैच जीतने के नए रास्ते तलाशती थी."

Last Updated : Feb 29, 2020, 2:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details