दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल पुरस्कार राशि में कटौती सीओए के कारण : बीसीसीआई अधिकारी

दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड माने जाने वाला बीसीसीआई ने एक हैरानी भरा फैसला लेते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ की ईनामी राशि में कटौती की है. बोर्ड ने इस बार पुरस्कार राशि में 50 फीसदी कटौती करने का फैसला किया है, जिसका कारण एक बीसीसीआई अधिकारी ने कर (टैक्स) को बताया है.

IPL , Indian Premier League, IPL prize money
IPL

By

Published : Mar 4, 2020, 9:48 PM IST

नई दिल्ली : बीसीसीआई के एक अधिकारी ने एक समाचार एजेंसी से कहा कि प्रशासकों की समिति (सीओए) के दौरान वित्तीय ढांचे में हुए बदलाव एक बड़ा कारण है कि जिसके चलते बोर्ड को कुछ मुश्किल फैसले लेने पड़ रहे हैं और वित्तीय ढांचे को दोबारा देखना पड़ा रहा है.

सीओए का फैसला

सीओए के पूर्व सदस्य

उन्होंने कहा, "ये सीओए द्वारा लिए गए फैसलों का नतीजा है, जिन्होंने बीसीसीआई के पैसे को बिना सोचे इसलिए खत्म किया, ताकि वो दुनिया के एक निश्चित हिस्से की नजरों में अच्छा बन सकें. सीओए कर विभाग के लिए काम करते नजर आ रहे था ना कि बीसीसीआई के लिए, जिसके लिए उन्हें काम करना था."

बीसीसीआई लोगो

यहां तक की सीओए की विफलता के कारण बोर्ड को जो भारी भरकम करों का भुगतान करना पड़ा रहा, उसके चलते बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और उनकी टीम को घरेलू खिलाड़ियों की फीस को बढ़ाने को लेकर भी परेशानी आ रही है.

आईपीएल में टीमों को मिलने वाली राशि

आईपीएल में टीम को मिलने वाली इनामी राशि

बहरहाल आईपीएल पर लौटें तो, जो ई-मेल आठ फ्रेंचाइजियों को भेजा गया है, उसके मुताबिक आईपीएल-2020 के विजेता को 10 करोड़ रुपये, उप-विजेता को 6.25 करोड़ रुपये, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 4.375 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं 2019 में विजेता को 20 करोड़ रुपये दिए गए थे. उपविजेता के हिस्से 12.5 करोड़ रुपये आए थे. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 8.75 करोड़ रुपये दिए थे.

आईपीएल 2020

आईपीएल जीतने वाली फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी से जब इसे लेकर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि इससे फ्रेंचाइजी को फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि यह पैसा वो खिलाड़ियों के बीच बांट देती है.

वेंकटेश, शिवरामकृष्णन को पछाड़कर भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता बने सुनील जोशी

अधिकारी ने एक समाचार एजेंसी से कहा, "देखिए, रकम हमारे लिए चिता की बात नहीं है, क्योंकि अपने अतीत में भी हमने यह पैसा खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ में बांट दिया है। हो सकता है कि आईपीएल की गर्विनंग काउंसिल की अगली बैठक में कुछ फ्रेंचाइजियां इस मुद्दे को उठाएं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details