दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विंडीज टेस्ट सीरीज से पहले फिट हुए न्यूजीलैंड के निकोलस - Windies cricket

28 साल के निकोलस पिंडली में चोट के कारण प्लंकट शील्ड के पहले तीन राउंड नहीं खेल पाए थे. वो वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 से 22 नवंबर के बीच होने वाले तीन दिवसीय मैच के लिए न्यूजीलैंड-ए टीम में शामिल किए गए हैं.

henry nicoles gets fit before windies test series
henry nicoles gets fit before windies test series

By

Published : Nov 14, 2020, 10:26 PM IST

ऑकलैंड: न्यूजीलैंड टेस्ट बल्लेबाज हेनरी निकोलस वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले अपनी पिंडली की चोट से उबर चुके हैं. उन्होंने शनिवार को प्लंकट शील्ड में कैंटरबरी के लिए मैदान संभाला.

हेनरी निकोलस

कैंटरबरी ने दिन का अंत 96 रनों के साथ किया. टॉम लाथम 45 रन बनाकर नाबाद लौटे. निकोलस को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करनी थी.

28 साल के निकोलस पिंडली में चोट के कारण प्लंकट शील्ड के पहले तीन राउंड नहीं खेल पाए थे. वो वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 से 22 नवंबर के बीच होने वाले तीन दिवसीय मैच के लिए न्यूजीलैंड-ए टीम में शामिल किए गए हैं.

निकोलस ने अभी तक 33 टेस्ट मैच खेले हैं और पांच शतक जमाए हैं.

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज 27, 29 और 30 नवंबर को तीन टी-20 मैच खेलेंगी. इसके बाद दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी. पहला टेस्ट हेमिल्टन में तीन दिसंबर से शुरू होगा. इसके बाद 11 दिसंबर को वेलिंग्टन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details