दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित ने खोला राज कहा - आने वाले दिनों में ये हो सकती है विराट के सिरदर्द की वजह

भारत और बांग्लादेश मैच के बाद रोहित ने कहा अगर ऐसे ही खेलते रहे तो आने वोले दिनों में टीम का चयन कर पाना मुश्किल होगा.

Rohit Sharma

By

Published : Nov 11, 2019, 8:16 AM IST

Updated : Nov 11, 2019, 3:51 PM IST

नागपुर : भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई 3 मैंचों की टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में भारत ने 30 रनों से जीत दर्ज करते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम की वहीं इस जीत के हीरो एक नहीं कई भारतीय खिलाड़ी थे जिसमें सबसे पहले नाम आता है दीपक चाहर का जिन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए अपने नाम टी-20 का बेस्ट बॉलिंग फीगर किया वहीं दूसरी ओर राहुल और श्रेयस अय्यर ने भारतीय बल्लेबाजी को अपने मजबूत कंधों का सहारा देते हुए बेहद मुश्किल वक्त पर एक अहम साझेदारी निभाई.

देखिए वीडियो
इस तरह से पूरे टीम के सहयोग से भारत ने सीरीज अपने नाम की और टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मौके पर मैच के बाद सभी खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कई सारे बाते कहीं जिसके बाद रोहित ने बताया की आगे आने वाले समय में कप्तान विराट कोहली और चयनकर्ताओं के सिर का दर्द बन जाएगी ये बात. राहुल और अय्यर ने जिम्मेदारी निभाईरोहित ने राहुल और अय्यर के बारे में कहा, "के. एल. राहुल ने जो पारी खेली वो काफी जरूरी थी फिर श्रेयस अय्यर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वो शानदार थी. हमें इस टीम से यहीं चाहिए था. जहां व्यक्तिगत तौर पर खिलाड़ी जिम्मेदारी लेते हैं और उसे पूरा भी करते हैं."टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम का सही संतुलन जानना जरूरी2020 में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर रोहित बोले, "वर्ल्ड कप के हम जितना करीब जा रहे हैं हमें उतनी ही जल्दी टीम का सही संतुलन ढ़ढना पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया में मुझे नहीं लगता की तीन स्पिन गेंदबाजों की जरूरत होगी लेकिन ये जरूरी भी नहीं हमें स्पिन गेंदबाजों की जरूरत पड़ भी सकती है. हम सभी लोगों को इस मौके के लिए तैयार रहना पड़ेगा. कुछ खिलाड़ी होंगे जिन्हें स्कवॉड में जगह नहीं मिलेगी वहीं कुछ खिलाड़ी होंगे जो अभी टीम का हिस्सा हैं शायद वो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा ना हो. ये सब समझते हुए हमें आगे बढ़ना है."
एक मैच के दौरान भारतीय टीम
ये होगी विराट के सिरदर्द की वजहविराट के सिरदर्द का राज खोलते हुए रोहित ने कहा, "टी-20 वर्ल्ड कप से पहले हमारे पास अभी बहुत सारे मौके हैं जिससे हम अपनी वर्ल्ड कप की टीम कह सके. ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने से पहले हमें अभी बहुत कुछ ट्राई करना है और हमने जैसा आज परफॉर्म किया है अगर वैसा ही हमने आगे भी जारी रखा तो विराट और चयनकर्ताओं के लिए ये टीम का चयन एक बड़ा सिरदर्द सबित होगा."बता दें कि आने वाला टी-20 वर्ल्ड कप 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला है.
Last Updated : Nov 11, 2019, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details