दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रवि शास्त्री ने यादगार सत्र के लिए भारतीय टीम को बधाई दी

मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा करते हुए इसे यादगार सत्र करार दिया जिसमें टीम ने कोविड के मुश्किल दौर के बावजूद दुनिया की दो शीर्ष टीमों के खिलाफ लगातार पांच श्रृंखलाओं में जीत दर्ज की.

Head Coach Ravi Shastri
Head Coach Ravi Shastri

By

Published : Mar 29, 2021, 1:32 PM IST

पुणे: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज जीतने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीनों प्रारूपों में श्रृंखलाएं जीती.

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रविवार को तीसरे और अंतिम वनडे में भारत की सात रन से जीत के बाद ट्वीट किया, ''इस मुश्किल दौर में दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ सभी प्रारूपों में यादगार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को बधाई.''

भारत के अधिकतर खिलाड़ी पिछले साल सितंबर में इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने के बाद से ही जैव सुरक्षित वातावरण में रहे हे. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उन्हें एक सप्ताह का अवकाश दिया गया. उसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें- शार्दुल को मैन ऑफ द मैच और भुवी को मैन ऑफ द सीरीज न मिलना हैरानी भरा: विराट कोहली

भारत ने सैम करन की करिश्माई पारी के बावजूद इंग्लैंड की एक और बड़ा लक्ष्य हासिल करने की उम्मीदों पर पानी फेरकर तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की.

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 48.2 ओवर में 329 रन बनाकर आउट हो गई लेकिन इंग्लैंड दूसरे वनडे की तरह बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया और उसकी टीम नौ विकेट पर 322 रन ही बना पाई,

ABOUT THE AUTHOR

...view details