दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

KKR CEO ने कहा, 'आंद्रे रसेल टी 20 क्रिकेट के माइकल जॉर्डन हैं' - आंद्रे रसल

आईपीएल 2020 के तैयारी को देखते हुए मैसूर ने अपने स्कवॉड की तारीफ करते हुए कहा कि वो इयोन मोर्गन, नीतीश राणा, सुनील नारायण जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में देखकर खुश हैं.

Andre Russell
Andre Russell

By

Published : Jul 28, 2020, 9:09 AM IST

Updated : Jul 28, 2020, 1:05 PM IST

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वेंकी मैसूर ने आंद्रे रसेल के अविश्वसनीय ऑलराउंडर स्किल की तारीफ करते हुए बताया कि टी 20 क्रिकेट की बात करें तो रसल कितने अच्छे खिलाड़ी हैं. रसेल ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले संस्करण में धुआंदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 56.66 के औसत से 510 रन बनाए और साथ ही आश्चर्यजनक 204.81 की स्ट्राइक-रेट भी मेंटेन की.

पिछले सीजन आंद्रे रसेल का प्रदर्शन

चार अर्धशतक जड़ने वाले रसेल ने पूरे सीजन में 11 विकेट भी लिए जिससे केकेआर 12 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर आ सकी.

एक लाइव इंटरव्यू के दौरान मैसूर ने कहा, “हम भाग्यशाली रहे हैं कि आंद्रे रसेल दुनिया के नंबर 1 टी 20 खिलाड़ी रहे हैं. आप कह सकते हैं कि वो एक धाकड़ बल्लेबाज और धारदार गेंदबाज होने के साथ फील्डिंग में भी लाजवाब हैं, जो उनको दुनिया का नंबर 1 टी 20 खिलाड़ी बनाता है. वो टी 20 क्रिकेट के माइकल जॉर्डन हैं. इसपर तो कोई शक नहीं कर सकता है."

सुनील नारायण

आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्क्वाड के समीकरणों की भी मैसूर ने प्रशंसा की. बता दें कि रसेल और सुनील नारायण जैसे उनके प्रमुख ऑलराउंडरों होने के अलावा केकेआर ने इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को खरीदकर अपनी टीम को और मजबूत किया है और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर 15.5 करोड़ रुपये खर्च किए. जो इस सीजन के सबसे महंगी खरीद थे. मॉर्गन और कमिंस के अलावा, मैसूर ने कहा कि वो नीतीश राणा को अपने साथ जोड़कर खुश हैं. जिन्होंने 2018 में मुंबई इंडियंस से केकेआर में वापसी की और दो सत्रों में क्रमशः 304 और 344 रन बनाए.

आंद्रे रसेल

मैसूर ने आगे कहा, “बहुत से लोगों को ये एहसास नहीं है कि सुनील नारायण एक शानदार ऑलराउंडर हैं. हर कोई जानता है कि एक गेंदबाज के रूप में वो कितने प्रभावसाली हैं, लेकिन उन्होंने खुद को एक ऑलराउंडर के रूप में बदल दिया है."

मैसूर ने कहा कि केकेआर द्वारा दिए गए अवसरों के चलते नारायण में बदलाव आया है.

उन्होंने कहा, “कप्तान जो भी चाहतें हैं वो (नारायण और रसल) उन हालातों के हिसाब से गेंदबाजी करते हैं. यहीं उन दोनों को एक मजबूक ऑलराउंडर बनाता है. हम पैट कमिंस और नीतीश राणा जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़कर काफी खुश हैं."

Last Updated : Jul 28, 2020, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details