दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डी कॉक के साथ एकांतवास पसंद करूंगा : स्टेन

डेल स्टेन ने कहा है कि, 'मुझे खाना बनाना पसंद नहीं है और डी कॉक जानते हैं, तो यह अच्छा होगा क्योंकि ऐसे में मैं वो सभी मछली पकड़ने के वीडियो देख सकता हूं जो वो देख रहे होंगे. वह खाना बना सकते हैं.'

डेल स्टेन
डेल स्टेन

By

Published : Mar 20, 2020, 11:18 AM IST

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा है कि वह अपने कप्तान क्विंटन डी कॉक के साथ अलगाव में रहना पसंद करेंगे .

इस समय पूरा विश्व कोरोनावायरस से जूझ रहा है जिसने अभी तक 10,000 से अधिक लोगों की जान ले ली हैं. एक क्रिकेट वेबसाइट ने स्टेन के हवाले से लिखा है, 'मैं डी कॉक जैसे शख्स के साथ अलगाव में रहना पसंद करूंगा.'

दक्षिण अफ्रीका की टीम

अपनी इस पंसद का कारण बताते हुए स्टेन ने कहा कि डी कॉक एक अच्छे बावर्ची हैं और उनके साथ रहने से उन्हें मछली पकड़ने के वीडियो देखने का समय मिलेगा.

उन्होंने कहा, "वह मेरे विश्व के पसंदीदा लोगों में से हैं. अगर आप उनके होटल के कमरे में जाएंगे तो वो या तो मछली पकड़ने की तैयारी में लगे होंगे या फिर खाना बनाने के वीडियो देख रहे होंगे. जब आप उनके घर पर जाएंगे तो वह यही काम कर रहे होंगे."

डेल स्टेन का करियर

उन्होंने कहा, "मुझे खाना बनाना पसंद नहीं है और वह जानते हैं तो यह अच्छा होगा क्योंकि ऐसे में मैं वो सभी मछली पकड़ने के वीडियो देख सकता हूं जो वो देख रहे होंगे. वह खाना बना सकते हैं."

उनसे जब पूछा गया कि वह ऐसे समय में किस मैच को देखना पसंद करेंगे तो उन्होंने कहा, "मैं 1999 तक के सभी विश्व कप देखूंगा. 1992, 96, 99.. मुझे यह सभी पसंद हैं."

डेल स्टेन

उन्होंने कहा, "दक्षिण अफ्रीका में खेला गया विश्व कप (2003) भी क्योंकि तभी मैं ब्रैट ली जैसे गेंदबाजों को पसंद करने लगा था क्योंकि मैं जानता था कि मैं उनके खिलाफ खेल सकता हूं और उनसे मिल सकता हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details