दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने COA से चुनाव की लगाई गुहार - hca

HCA अक्ष्यक्ष ने सीओए से अपील की है कि वे एचसीए के चुनाव जल्द से जल्द कराएं, क्योंकि एचसीए देश का एकमात्र ऐसी एसोसिएशन है जो लोढ़ा समिति की सिफारिशों को पूरी तरह से लागू कर रही है.

CRICKET

By

Published : Mar 18, 2019, 5:54 PM IST

Updated : Mar 19, 2019, 7:58 PM IST

हैदराबाद : एचसीए (हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन) के सदस्यों ने प्रशासकों की समिति (सीओए) से अपील की है कि वे जल्द से जल्द हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन बॉडी के लिए चुनाव करवाएं.

रविवार को एचसीए के प्रसिडेंट अर्शद आयुब ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बताया कि विभिन्न क्लबों के लगभग 150 सचिवों द्वारा हस्ताक्षर की हुए एक याचिका सीओए के सदस्यों को सौंप दी गई है. ये याचिका न्यायमूर्ति अनिल आर दवे और न्यायमूर्ति जीवी सीतापथे को सौंपी गई है.

पूर्व टेस्ट स्पिनर और एचसीए के प्रसिडेंट अर्शद आयुब ने कहा,"एचसीएक देश की चुनिंदा एसोसिएशन में से एक है जो जस्टिस आरएम लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को सही तरीके से लागू कर रही है. अब अगर एचसीए पूरी तरह से इस कमेटी का पालन कर रही है तो सीओए का फर्ज बनता है कि वे सुप्रीम कोर्ट से यहां चुनाव करवाने की अनुमति जल्द से जल्द लें."

HCA


अर्शद आयुब ने आगे कहा कि सीओए को जून में शुरू होने वाले नए सत्र के साथ, एचसीए को विभिन्न टूर्नामेंटस के संचालन के लिए चयनकर्ताओं की नियुक्ति के बारे में सोचना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि सीओए से चुनाव के लिए आग्रह किया है. हमारे इस अनुरोध पर सीओए ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.

इस मौके पर बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट एन शिवलाल यादव, पूर्व भारतीय खिलाड़ी एसएल वेंकटापथी राजू और नोइल डेविड के अलावा विभिन्न क्लब के सेक्रेटरी जॉन मनोज, नरेश शर्मा, आर विजयानंद, नरेंद्र गौड, पुरुषोत्तम अग्रवाल भी मौजूद रहे.
Last Updated : Mar 19, 2019, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details