मेलबर्न: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आयोजन के तमाम विकल्पों पर विचार कर रहा है. ऐसे में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सुझाव दिया है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सारे मैच एक ही मैदान एडिलेड ओवल पर करा लिए जाएं. कोरोना वायरस महामारी के कारण कई देशों में लॉकडाउन जारी है.
आर्थिक रूप से कमजोर पड़ा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नुकसान की भरपाई के लिए हर हालत में भारत के खिलाफ सीरीज कराना चाहता है.
हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा, 'गेंदबाज और बल्लेबाज इससे खुश होंगे. यह पिछले चार या पांच साल में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट मैदान है. इससे गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को मदद मिलती है.'
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ केविन रोबर्ट्स ने भी भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के अहमियत की बात करते हुए कहा है कि उनके लिए ये दौरा मैदान के अंदर ही नहीं मैदान के बाहर भी खासी अहमियत रखता है.