जानें युवी के रिटायरमेंट पर क्या बोलीं वाइफ हेजल, फैंस को यूं कहा धन्यवाद - युवराज सिंह
हेजल कीच ने पति युवराज सिंह के संन्यास के बाद एक खास पोस्ट लिखा है.
yuvi
मुंबई :10 जून 2019 को अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला कर संन्यास घोषित करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह के लिए कई दिग्गजों ने ट्वीट किए हैं. इसी के साथ उनकी पत्नी हेजल कीच ने भी उनके लिए प्यारा सा पोस्ट लिखा है. उन्होंने युवी के संन्यास को लेकर युवी के फैंस को धन्यवाद भी कहा है.
हेजल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा- और, इसी के साथ, एक युग यहीं खत्म होता है. अपने आप पर गर्व करो पति, अब अगले चैप्टर के लिए.... लव यू युवराज सिंह.