दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानें युवी के रिटायरमेंट पर क्या बोलीं वाइफ हेजल, फैंस को यूं कहा धन्यवाद - युवराज सिंह

हेजल कीच ने पति युवराज सिंह के संन्यास के बाद एक खास पोस्ट लिखा है.

yuvi

By

Published : Jun 11, 2019, 8:52 AM IST

मुंबई :10 जून 2019 को अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला कर संन्यास घोषित करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह के लिए कई दिग्गजों ने ट्वीट किए हैं. इसी के साथ उनकी पत्नी हेजल कीच ने भी उनके लिए प्यारा सा पोस्ट लिखा है. उन्होंने युवी के संन्यास को लेकर युवी के फैंस को धन्यवाद भी कहा है.

हेजल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा- और, इसी के साथ, एक युग यहीं खत्म होता है. अपने आप पर गर्व करो पति, अब अगले चैप्टर के लिए.... लव यू युवराज सिंह.

हेजल कीच का इंस्टाग्राम पोस्ट
उन्होंने एक अन्य वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- उनके शब्द उनके दिल से निकले हैं. मैं अपने पति के सभी फैंस को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने उनको सपोर्ट किया, उनके लिए तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कीं... मैं ये कह सकती हूं कि आपके प्यार ने युवी को उनके बुरे वक्त में बहुत में साथ दिया है, जिसके लिए मैं सचमुच आपको धन्यवाद कहना चाहती हूं. आप सभी के लिए मेरा प्यार.
हेजल कीच का इंस्टाग्राम पोस्ट
जैसे ही हेजल ने ये पोस्ट लिखा, कुछ ही देर में युवी के फैंस के कमेंट्स का अंबार लग गया. सभी ने उनके पोस्ट पर युवी को बेस्ट बताया और कहा कि वे युवी को बहुत मिस करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details