दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नहीं किया किसी क्रिकेट लीग के साथ कोई करार: इरफान पठान - इरफान पठान

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने श्रीलंका प्रीमियर लीग में खेलने की खबरों का खंडन करते हुए कहा, इस समय मैंने किसी भी लीग में अपनी उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है.

Irfan Pathan
Irfan Pathan

By

Published : Aug 4, 2020, 7:52 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने सोमवार को कहा कि वह पूरे विश्व की टी-20 लीगों में खेलना चाहते हैं लेकिन अभी तक उन्होंने किसी में भी अपनी उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है. पठान ने ट्वीट किया, "मैं भविष्य में पूरे विश्व की टी-20 लीग में खेलना चाहता हूं, लेकिन इस समय मैंने किसी भी लीग में अपनी उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है."

पठान का यह ट्वीट उन खबरों के बाद आया जिसमें कहा जा रहा था कि वह उन 70 खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में खेलने को लेकर दिलचस्पी जताई है.

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने पठान की दूसरी लीगों में खेलने की अपील को मंजूर कर लिया है और पांच फ्रेंचाइजियों में से कोई उन्हें मार्की खिलाड़ी नहीं चुनता है तो वह प्लेयर ड्रॉफ्ट में जा सकते हैं.

बता दें कि इरफान ने भारत के लिए 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 28 विकेट लिए हैं. वे साउथ अफ्रीका में खेले गए 2007 टी20 विश्व कप की भारतीय टीम में भी थे.

इरफान पठान

आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 177 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेला है.हालांकि इरफान पठान इसी साल मार्च में आखिरी बार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलते दिखे थे.

एलपीएल का पहला सीजन 28 अगस्त से 20 सितंबर के बीच खेला जा सकता है. पांच टीमों के नाम कोलंबो, कैंडी, गॉल, डाम्बुला और जाफाना शहरों के नाम पर रखे गए हैं.

इरफान पठान

लीग में कुल 23 मैच खेले जाएंगे, जिनका आयोजन श्रीलंका में 4 स्टेडियम में होगा. श्रीलंका में पहली बार खेली जाने वाली इस टी20 क्रिकेट में 70 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हिस्सा लेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, 30 जुलाई को इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details