लखनऊ :भारतीय बल्लेबाज पूनम राउत ने रविवार को कहा कि उन्होंने अपने स्ट्राइक रेट को सुधारने पर काम किया है जिसकी पिछले कुछ वर्षों में काफी आलोचना की जाती रही थी.
भारतीय टीम को हालांकि चौथे वनडे में दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम से हार का सामना करना पड़ा लेकिन पूनम ने इस मैच में शतकीय पारी खेली. उन्होंने इससे पहले दो मैचों में क्रमश: 62 और 77 रन की पारी खेली.
भारत को चौथे वनडे में दक्षिण अफ्रीका से मिली सात विकेट की हार के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मैं इस पर, अपने स्ट्राइक रेट को सुधारने पर काम कर रही थी. लॉकडाउन के बाद से ही इस पर काम किया, अपने बैकफुट शॉट्स पर भी और स्ट्राइक रोटेट पर भी थोड़ा काम किया."