अबु धाबी : सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान ने शुक्रवार को अपनी विरोधी टीम को एक बार फिर हैरान कर दिया था. अब उन्होंने अपनी सफलता का राज बताया है. राशिद ने बताया कि वे फुल लेंथ पर गेंदबाजी करने को थोड़ा नजरअंदाज करते हैं, इससे उनके ओवर में कम ओवर जाते हैं.
यह भी पढ़ें- RCB के खिलाफ एलिमिनेटर के दिन टी नटराजन को मिली खुशखबरी, घर आया नन्हा मेहमान
राशिद ने मैच जीतने के बाद कहा, "मैंने इसे बहुत सिंपल रखा था, सही जगह पर गेंद डाल रहा था. मैं अपने पहले के एरिया को देखा और गौर किया कि किस लेंथ पर मैं हिट होता हूं, वो थी फुल लेंथ. इसलिए मुझे पता था कि अगर मैं फुल लेंथ पर डालूंगा को हिट हो जाऊंगा. और सही जगह डालूंगा तो न सिर्फ इकॉनोमी सही रहेगी बल्कि विकेट भी मे सकता हूं."