दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंडियन ब्यूटी से शादी कर शायर बने हसन अली, पढ़ें रोमांटिक TWEET - तेज गेंदबाज हसन अली

हसन अली ने अपनी पत्नी शामिया आरजू के लिए एक रोमांटिक ट्वीट लिखा है. दोनों ने हाल ही में दुबई में निकाह किया था. शामिया आरजू भारतीय मूल की लड़की हैं जो एयर अमीरत में फ्लाइट इंजीनियर हैं.

HASAN

By

Published : Aug 26, 2019, 7:44 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:00 AM IST

कराची :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने हाल ही में दुबई में रहने वाली भारतीय मूल की लड़की शामिया आरजू से निकाह किया था. जिसके बाद उन्होंने अपनी शादी की एक फोटो पोस्ट कर शानदार ट्वीट लिखा है. ये ट्वीट उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने अपनी पत्नी के लिए खूबसूरत सी शायरी लिखी है.

उन्होंने लिखा- किसी ने सच कहा है मोहब्बत की कोई सरहद नहीं होती. आज हम रंगों में इतना बिखरे हैं, ये भूल गए हैं कि जो रंग तेरे परचम में है वो ही रंग मेरे परचम में है. दौलत, जात, खुदगर्जी को हमने अपनी मोहब्बत की चादर से ढका है. खुदा इस चादर को हमेशा सलामत रखना.

आपको बता दें कि हसन और शामिया की शादी दुबई के एक होटल में हुई थी. शामिया एयरलाइंस इंडस्ट्री से हैं और वे इंग्लैंड से पढ़ीं हुई हैं. शामिया एयर अमीरत में फ्लाइट इंजीनियर हैं. गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय लड़की से शादी की हो.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच पद के लिए मिस्बाह ने किया आवेदन

इससे पहले शोएब मलिक ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने साल 2010 में निकाह किया था. कई लोगों ने इस शादी का विरोध किया था लेकिन इस जोड़े ने कई सालों से सुखमई वैवाहिक जीवन जी रहे हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details