दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शमी के अरेस्ट वॉरंट के बाद बोली हसीन जहां, ममता बनर्जी ने मुझे बचाया - HASIN JAHAN SHAMI

टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी हुआ है जिसके बाद उनकी पत्नी हसीन जहां ने कहा है कि अगर बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी न होतीं तो वे सुरक्षित नहीं रह पाती.

SHAMI

By

Published : Sep 3, 2019, 4:55 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:36 AM IST

कोलकाता :भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी के खिलाफ जारी हुए अरेस्ट वॉरंट पर बयान दिया है. उनका कहना है कि अगर ममता बैनर्जी उनकी सीएम न होतीं तो वे सुरक्षित नहीं रह पाती.

आपको बता दें आठ मार्च 2018 को जहां ने शमी और उनके बड़े भाई हसीब अहमद के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. सोमवार को अलीपोर कोर्ट ने क्रिकेटर के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया था. कोर्ट का कहना है कि वे 15 दिनों के अंदर सरेंडर कर दें वरना उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हसीन जहां का बयान
हसीन जहां ने कहा,"मैं ज्यूडिशयल सिस्टम की आभारी हूं. मैं न्याय के लिए एक साल से लड़ रही हूं. सबको पता है कि शमी को लगता है कि वो बहुत ताकतवर है क्योंकि वो एक बड़ा क्रिकेटर है. मैं अगर पश्चिम बंगाल से न होती, अगर ममता बैनर्जी हमारी सीएम न होतीं तो मैं यहां सुरक्षित नहीं रह पाती."

यह भी पढ़ें- ICC Test rankings में जसप्रीत बुमराह की लंबी छलांग, नंबर-3 का स्थान किया हासिल

जहां ने आगे कहा,"अमरोहा पुलिस ने मेरा और मेरी बेटी का शोषण करना चाहा, लेकिन भगवान की दुआ से वे कुछ नहीं कर पाए." आपको बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज शमी ने जहां द्वारा लगाए गए धमकी, बेवफाई और दहेज की मांग के आरोपों को खारिज किया था. जहां ने पिछले अप्रैल में याचिका दायर की थी कि उनको खुद के लिए और अपने बेटी के जीवन यापन के लिए महीने के 10 लाख रुपये चाहिए.

अरेस्ट वॉरंट जारी होने के बाद बीसीसीआई ने कहा है कि वे मंगलवार को शमी के वकील से बात करेंगे.

Last Updated : Sep 29, 2019, 7:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details