कोलकाता :भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी के खिलाफ जारी हुए अरेस्ट वॉरंट पर बयान दिया है. उनका कहना है कि अगर ममता बैनर्जी उनकी सीएम न होतीं तो वे सुरक्षित नहीं रह पाती.
आपको बता दें आठ मार्च 2018 को जहां ने शमी और उनके बड़े भाई हसीब अहमद के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. सोमवार को अलीपोर कोर्ट ने क्रिकेटर के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया था. कोर्ट का कहना है कि वे 15 दिनों के अंदर सरेंडर कर दें वरना उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
शमी के अरेस्ट वॉरंट के बाद बोली हसीन जहां, ममता बनर्जी ने मुझे बचाया
टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी हुआ है जिसके बाद उनकी पत्नी हसीन जहां ने कहा है कि अगर बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी न होतीं तो वे सुरक्षित नहीं रह पाती.
यह भी पढ़ें- ICC Test rankings में जसप्रीत बुमराह की लंबी छलांग, नंबर-3 का स्थान किया हासिल
जहां ने आगे कहा,"अमरोहा पुलिस ने मेरा और मेरी बेटी का शोषण करना चाहा, लेकिन भगवान की दुआ से वे कुछ नहीं कर पाए." आपको बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज शमी ने जहां द्वारा लगाए गए धमकी, बेवफाई और दहेज की मांग के आरोपों को खारिज किया था. जहां ने पिछले अप्रैल में याचिका दायर की थी कि उनको खुद के लिए और अपने बेटी के जीवन यापन के लिए महीने के 10 लाख रुपये चाहिए.
अरेस्ट वॉरंट जारी होने के बाद बीसीसीआई ने कहा है कि वे मंगलवार को शमी के वकील से बात करेंगे.