दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्क्रीनशॉट्स शेयर कर हसीन जहां ने शमी को बताया 'बेशर्म लफंगा' - shami

एक ओर जहां तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन दे कर नाम कमा रहे हैं वहीं उनकी निजी जिंदगी की दिक्कतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं.

hasin jahan

By

Published : Jun 27, 2019, 5:08 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर अपनी पत्नी हसीन जहां के कारण सुर्खियों में आते दिख रहे हैं. बीते एक साल से उनकी निजी जिंदगी में काफी तनाव बना हुआ है. क्रिकेट के मैदान में भले ही वे ऊंचाइयां छू रहे हों लेकिन निजी जिंदगी से अभी भी वे काफी परेशान हैं. उनकी पत्नी ने बुधवार को कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे और कैप्शन में गेंदबाज के लिए काफी बातें लिखी थीं.

मोहम्मद शमी और हसीन जहां
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने टिकटॉक पर अकाउंट बनाया है और 97 अकाउंट को वो फॉलो कर रहे हैं. अब हसीन जहां को इस बात से समस्या है कि शमी ने 97 लोगों को फॉलो किया है जिसमें से 90 अकाउंट्स लड़कियों के हैं. जहां ने फेसबुक पर टिकटॉक के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं और उनको 'लफंगा' कह कर बुलाया है.हसीन जहां ने लिखा- लफंगा शमी अहमद ने टिकटॉक पर अकाउंट खोला है उसमें 97 लोगों को फॉलो किया है. लफंगे ने जिसमें 90 लड़कियां हैं. खुला बेशर्म लफंगा है, एक बच्ची का बाप हो कर शर्म नहीं इसे छी छी.

यह भी पढ़ें- ODI Rankings : इंग्लैड को पछाड़कर नंबर-1 पर भारत ने किया कब्जा

एक ओर जहां तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन दे कर नाम कमा रहे हैं वहीं उनकी निजी जिंदगी की दिक्कतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. इससे पहले हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर अवैध संबंध और करप्शन के आरोप लगाए थे. इससे पहले भी जहां ने शमी के कुछ कथित चैट्स के स्क्रीनशॉट्स फेसबुक पर शेयर किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details