दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मिसेज शमी ने लगाया पुलिस अफसरों पर आरोप, आधी रात को नाइटी में घर से उठाया - मोहम्मद शमी

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी ने डिडौली थाने के पुलिस अफसरों पर आरोप लगाया है कि वे उन्हें उनके घर से रात 12 बजे जबरन पुलिस थाने ले गए थे.

shami

By

Published : May 3, 2019, 9:19 AM IST

बरेली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने पुलिस अफसरों की शिकायत की है. उनका कहना है कि डिडौली थाने के अफसरों ने उनके साथ बदसलूकी की थी. हसीन का कहना है कि दो पुलिस अफसर रात को 12 बजे उनके घर आए थे और उनको साथ ले गए, उन्हें कपड़े भी बदलने नहीं दिया गया और वे नाइटी में ही हसीन को ले गए थे.

आपको बता दें कि बरेली में एडीजी अविनाश चंद्र से हसीन जहां ने शिकायत की थी. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि 28 अप्रैल को वो अपनी बेटी और मेड के साथ अपने ससुराल गई थीं. वो अपनी बेटी के साथ अपने कमरे में थीं, तभी ससुराल वालों ने पुलिस बुलाई, पुलिस उनके कमरे का दरवाजा जोर-जोर से पीटने लगी. दरवाजा खुलने पर एसएचओ दवेंद्र कुमार और एसआई केपी सिंह ने उनका हाथ पकड़ कर खींचा.

मोहम्मद शमी और हसीन जहां

उनके हाथों में मोबाइल था वो भी उन्होंने छीन लिया. हसीन ने उस वक्त नाइटी पहनी थी. उन्होंने कपड़े बदलने के लिए कहा तो पुलिस नहीं मानी और दबरन उनको डिडौली थाने ले गई.

यह भी पढ़ें- IPL-12 : कोलकाता-पंजाब में होगी करो या मरो की टक्कर

हासीन जहां ने ये भी कहा कि उनकी बेटी को जबरदस्ती जिला अस्पताल ले गए जहां उनसे एक पेपर पर अंगूठा लगवाया. साथ ही गाली गलौज कर के एक कोठरी में भी बंद किया. गौरतलब है कि एडीजी का कहना है कि इस मामले की जांच जारी है और रिपोर्ट आएगी तो कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details