कोलकाता :भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां लंबे समय से विवादों में रह चुके हैं. हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा और महिलाओं के साथ अवैध संबंध के आरोप लगाए थे. जिसके बाद वो शमी से अलग हो गई हैं. गौरतलब है कि इस लॉकडाउन में वे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने हाल में अपने अकाउंट से कुछ डांस के वीडियो शेयर किए थे. जिसे देख कर क्रिकेट फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था.
उन्होंने अब एक और डांस वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने डांस वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हाथी चलता है तो कुत्ते भौंकते हैं.