दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'हम फेवरेट के तमगे के साथ विश्वकप खेलने नहीं जा रहे, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता' - आईसीसी

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने कहा है कि वह इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में अपनी काबिलियत दिखाने के लिए बेताब हैं.

Hashim Amla

By

Published : May 25, 2019, 1:36 PM IST

लंदन : अमला की हालिया फॉर्म अच्छी नहीं रही है लेकिन वो अपने अनुभव के दम पर टीम में जगह बना पाने में सफल रही हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अमला के हवाले से लिखा है, "आपके साथ वो चीजें होती हैं जिनके बारे में आप सोचते नहीं है और हाल ही में जो हुआ उसके बारे में मैंने सोचा नहीं था."

उन्होंने कहा, "लेकिन मैं इस बात को बहुत मानता हूं कि जो होता है वो भले के लिए होता है. मेरे पास अपने लिए समय था और अब मैं एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका की जर्सी पहनने को तैयार हूं. मैं पहले से ज्यादा भूखा हूं, इसमें कोई शक नहीं है."

दक्षिण अफ्रीका की विश्वकप टीम

उन्होंने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे ये जर्सी पहनने का मौका मिला. कुछ दिनों के लिए जब मैं बाहर गया था तब मैंने सोचा था कि मैं दमदार वापसी करूंगा. ये मेरा तीसरा विश्व कप है इसलिए मैं इसके मायने जानता हूं. मेरा इंग्लैंड में रिकार्ड अच्छा है. मैं हमेशा यहां आने का लुत्फ उठाता हूं."

अमला का कहना है कि उनकी टीम के लिए यह अच्छी बात है कि वह फेवरेट के तमगे के साथ नहीं जा रही है. अमला ने कहा, "इस साल आप वो बड़े नाम नहीं देख रहे हैं और इसलिए ध्यान हमारे ऊपर नहीं है, लेकिन ये अच्छी बात है. अतीत की तरह हमारे बारे में चर्चा नहीं हो रही है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे कोई फर्क पड़ेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details