नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फैंस की कमी बिलकुल नहीं है. मजेदार बात तो ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हसन अली की पत्नी भी विराट कोहली की डाई हार्ड फैन हैं. हसन की पत्नी शामिया आरजू ने बताया है कि उनका पसंदीदा क्रिकेटर विराट ही हैं.
हाल ही में वो इंस्टाग्राम पर फैंस के सवालों के जवाब दे रही थीं. तभी एक फैन ने पूछ लिया कि उनके पसंदीदा गेंदबाज तो हसन ही होंगे लेकिन पसंदीदा बल्लेबाज कौन हैं? तब उन्होंने विराट कोहली का नाम लिख दिया.
शामिया आरजू की इंस्टाग्राम स्टोरी हसन और शामिया ने पिछले साल 20 अगस्त को दुबई में निकाह किया था. हसन और शामिया अकसर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं. गौरतलब है कि शामिया भारतीय मूल की हैं और एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर रही हैं. शामिया का परिवार हरियाणा के नूंह जिले के गांव चंदेनी का रहने वाला है.
शादी से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि हसन अपनी शादी में भारतीय क्रिकेटर्स को न्योता देंगे या नहीं. फिर फलसक फप फफउउउन्होंने मीडिया से कहा,"अपनी शादी के लिए मैं इंडियन क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों को न्योता दूंगा, आखिरकार हम क्रिकेट मेट्स हैं."
अली ने आगे कहा,"मुझे खुशी होगी अगर टीम इंडिया के खिलाड़ी मेरी शादी के लिए दुबई पहुंचेंगे, बहुत अच्छा लगेगा. प्रतियोगिता मैदान पर होती है मैदान के बाहर नहीं. आखिरकार, हम सब पेशेवर क्रिकेटर्स हैं और हमें एक दूसरे की खुशी का हिस्सा बनना चाहिए."
यह भी पढ़ें- कोविड-19 के कारण खिलाड़ियों की अनुबंधित सूची एक महीने के बाद घोषित करेगा CA
गौरतलब है कि हसन पीएसएल में पेशावर जल्मी की ओर से खेलते हैं. उन्हें खेलते हुए देखने के लिए शामिया अक्सर स्टेडियम आती हैं. उन्होंने टीम की जर्सी पहन पर कई तस्वीरें भी खिंचवाई हैं.