लाहौर:मोहम्मद नवाज (13 रन पर दो विकेट और नाबाद 18) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को रविवार को निर्णायक टी-20 मैच में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली थी. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो ट्वीट की है जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने एक मीम को रीक्रिएट किया. इसमें हसन अली सेल्फी वीडियो बना कर रहे हैं.
गौरतलब है कि पीसीबी ने वीडियो शेयर कर लिखा- ये हमारी टीम है और ये हम पार्टी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि हसन अली वीडियो बनाते हुए बोल रहे हैं- ये मैं हूं, ये मेरी टीम है और हम सीरीज जीत कर पार्टी कर रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था. दक्षिण अफ्रीका ने एक समय अपने सात विकेट मात्र 65 रन पर गंवा दिए थे लेकिन डेविड मिलर ने 45 गेंदों पर पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 85 रन ठोककर दक्षिण अफ्रीका को 164 रन तक पहुंचाया था. पाकिस्तान की तरफ से जाहिद महमूद ने 40 रन पर तीन विकेट, हसन अली ने 29 रन पर दो विकेट और मोहम्मद नवाज ने दो ओवर में 13 रन देकर दो विकेट झटके थे.