दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साउथ अफ्रीका से सीरीज जीत कर पाकिस्तान के खिलाड़ी इस तरह 'पार्टी कर रहे हैं' - pawri meme

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो ट्वीट की है जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने एक मीम को रीक्रिएट किया. इसमें हसन अली सेल्फी वीडियो बना कर रहे हैं.

Hasan Ali
Hasan Ali

By

Published : Feb 16, 2021, 10:30 AM IST

लाहौर:मोहम्मद नवाज (13 रन पर दो विकेट और नाबाद 18) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को रविवार को निर्णायक टी-20 मैच में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली थी. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो ट्वीट की है जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने एक मीम को रीक्रिएट किया. इसमें हसन अली सेल्फी वीडियो बना कर रहे हैं.

गौरतलब है कि पीसीबी ने वीडियो शेयर कर लिखा- ये हमारी टीम है और ये हम पार्टी कर रहे हैं.

आपको बता दें कि हसन अली वीडियो बनाते हुए बोल रहे हैं- ये मैं हूं, ये मेरी टीम है और हम सीरीज जीत कर पार्टी कर रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था. दक्षिण अफ्रीका ने एक समय अपने सात विकेट मात्र 65 रन पर गंवा दिए थे लेकिन डेविड मिलर ने 45 गेंदों पर पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 85 रन ठोककर दक्षिण अफ्रीका को 164 रन तक पहुंचाया था. पाकिस्तान की तरफ से जाहिद महमूद ने 40 रन पर तीन विकेट, हसन अली ने 29 रन पर दो विकेट और मोहम्मद नवाज ने दो ओवर में 13 रन देकर दो विकेट झटके थे.

पाकिस्तान की तरफ से ओपनर मोहम्मद रिजवान ने 30 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 42, कप्तान बाबर आजम ने 30 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 44, मोहम्मद नवाज ने 11 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद 18 और हसन अली ने सात गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों के सहारे नाबाद 20 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें- ग्लेन मैक्सवेल ने जताई आरसीबी से खेलने की इच्छा, कोहली की कप्तानी को लेकर कहा...

हसन अली ने 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारकर मैच समाप्त कर दिया था. हसन अली ने इस ओवर की पहली गेंद पर भी छक्का मारा था. वहीं नवाज ने 17वें ओवर में एक छक्का और 18वें ओवर में दो चौके लगाए थे.

नवाज 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने जबकि मोहम्मद रिजवान को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार मिला था. बताते चलें कि, इससे पहले पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details