लखनऊ :भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में खेलते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. हरमनप्रीत भारत की उन पांच महिला खिलाड़ियों में शामिल हो गई है जिन्होंने 100 वनडे मैच खेले हैं.
कप्तान मिताली राज ने सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने के मामले में पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 210 वनडे खेले हैं. वहीं दूसरे नम्बर पर जुलन गोस्वामी का नम्बर आता है. गोस्वामी ने 183 वनडे मैच खेले हैं. तीसरे और चौथे स्थान पर अंजुम चोपड़ाऔर अमिता शर्मा हैं जिन्होंने क्रमशः 127 और 116 वनडे मैच खेले हैं.