दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एमएस धोनी और रोहित शर्मा को पछाड़ हरमनप्रीत कौर बनीं 100 टी-20 खेलने वाली पहली क्रिकेटर - हरमनप्रीत कौर

टी-20 महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भारत की पहली क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने देश के लिए 100 टी-20 मैच खेले हों. इस मामले में उन्होंने धोनी और रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है. दोनों ने 98 टी-20 मैच खेले हैं.

HARMANPREET KAUR

By

Published : Oct 4, 2019, 8:42 PM IST

सूरत :भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर देश के लिए 100 टी-20 मैच खेल चुकी हैं. ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय क्रिकेटर हैं. इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. कौर ने अपना 100वां टी-20 मैच सूरत में शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला.

आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का छठा मैच उनके टी-20 करियर का 100वां मैच था. अभी तक कोई भी क्रिकेटर (महिला और पुरुष) इस आंकड़े को छू नहीं पाया है. एमएस धोनी और रोहित शर्मा ने देश के लिए 98 टी-20 मैच खेले हैं.
हरमनप्रीत कौर

यह भी पढ़ें- डीन एल्गर, क्विंटन डी कॉक के शतक के बीच रवि अश्विन ने कराई भारत की वापसी

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स, ऑस्ट्रेलिया की एलीस पेरी और पाकिस्तान के शोएब मलिक ने अपने-अपने देश के लिए सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेले हैं. इन तीनों ने ही 111 टी-20 मैच खेले हैं. इतना ही नहीं मलिक इकलौते ऐसे पुरुष क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा टी-20 खेले हैं. इस लिस्ट में 10 महिला क्रिकेटर्स शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details