दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी के बाद ऐसा कारनामा करने वाली दूसरी भारतीय बनीं हरमनप्रीत कौर - हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला टीम आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार पहुंची है जिसके चलते पूरे भारत को अब महिला टीम से ट्रॉफी घर लाने की उम्मीद जुड़ गई है.

Harmanpreet and dhoni
Harmanpreet and dhoni

By

Published : Mar 6, 2020, 12:15 PM IST

हैदराबाद: हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया पहली बार एमसीजी में महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला खेलेगी. वहीं, ये मुकाबला 8 मार्च को होगा. बता दें कि पहली बार टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है और इसी के साथ हरमनप्रीत कौर, एमएस धोनी के बाद ऐसी दूसरी भारतीय कप्तान बन गई हैं जो टी-20 फाइनल में टीम की अगुवाई करेंगीं. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 का पहला वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था और जीता भी था. वहीं, हरमनप्रीत कौर की टीम अभी फाइनल तक पहुंची है लेकिन उनका ट्रॉफी घर लाना अभी बाकी है.

भारतीय महिला टीम

भारतीय टीम पहली बार खिताब जीतने के इरादे से रविवार 8 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. इस दिन खास बात ये है कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत अपना 31वां जन्मदिन भी मनाएंगी है. हालांकि ऐसा संयोग अभी तक पुरूष क्रिकेट या महिला क्रिकेट दोनों ही में नहीं देखने को मिला है कि किसी कप्तान ने अपने जन्मदिन के दिन फाइनल में टीम की अगुवाई करी हो.

हरमनप्रीत कौर
भारतीय महिला टीम का 2020 टी-20 विश्वकप में सफर
भारतीय पुरूष टीम का 2007 वर्ल्ड कप का सफर

बिना एक भी गेंद खेले फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

ग्रुप स्टेज में विजयी रहने के बाद भारतीय टीम का अगला मुकाबला 5 मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 1 बार की चैंपियन इंग्लैंड टीम से था. उस दिन बारिश का अनुमान भी था लेकिन मैच के होने की सभी लोग कामना कर रहे थे.

महिला भारतीय टीम

बता दें कि इस दिन बारिश के कारण मैच तो क्या टॉस भी न हो सका और इंडिया टीम ग्रुप स्टेज में अजेय रहने की वजह से फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई. हरमनप्रीत की टीम ने अपने ग्रुप के सभी चार मुकाबले जीते थे और टीम के कुल आठ अंक थे. जबकि इंग्लैंड 6 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को पांच रनों से मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. इससे पहले टीम सिर्फ सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाई थी.

भारतीय महिला टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details