लाहौर :किलर महामारी कोरोनावायरस के खौफ काल में पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड जाने को कमर कस चुकी है. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरिस सोहेल गुरुवार को व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के आगामी दौरे से हट गए.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बयान में कहा, "आमिर ने इसलिए हटने का फैसला किया, क्योंकि वो अगस्त में अपने दूसरे बच्चे के जन्म पर यहां रहना चाहते हैं, जबकि हैरिस पारिवारिक कारणों से दौरे पर नहीं जा सकेंगे."
पीसीबी के अनुसार, "पाकिस्तान अगस्त और सितंबर में खेले जाने वाले तीन टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए 28 खिलाड़ियों और 14 खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ को भेजेगा." इस हफ्ते के शुरू में बोर्ड ने देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए यहां खिलाड़ियों के ट्रेनिंग शिविर को रद कर दिया था.
यह भी पढ़ें- ला लीगा की हुई वापसी, सेविला ने रीयाल बेटिस को हराया
उसने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से ऐसा कार्यक्रम बनाने को कहा है कि जिससे पाकिस्तानी टीम जून के शुरू में लंदन पहुंच जाए जिसे पहले छह जुलाई को ब्रिटेन पहुंचना था.