दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एक बार फिर ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आए हार्दिक पांड्या, जानिए वजह

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने हाथ पर टैटू बनवाया है.

hardik pandya

By

Published : Mar 1, 2019, 7:24 PM IST

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने हाथ पर टैटू बनवाया है. ये टैटू उन्होंने अपने नाम का बनवाया है. हार्दिक ने अपना नाम कई अलग-अलग भाषाओं में लिखवाया है. जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया है.

क्रिकेट फैंस ने उनकी ये तस्वीर देख कर कहा कि उनका हाथ 10 रुपये के नोट की तरह लग रहा है. हार्दिक पांड्या अपने स्टाइल और स्वैग के लिए जाने जाते हैं. कुछ दिन पहले एक चैट शो में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए क्रिकेट फैंस और क्रिकेट बोर्ड के निशाने पर आ गए थे.

गौरतलब है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों टीम में वापसी करने के लिए और फिट होने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. पिछले साल ही एशिया कप में चोटिल होने की वजह से वह टीम से बाहर हो गए थे. फिर जब टीम में वापसी हुई तो कॉफी विड करन चैट शो में वे आपत्तिजनक टिप्पणियां कर के फिर टीम से बाहर हो गए थे.

फिर जब उन्होनें विवादों के बाद फिर न्यूजीलैंड दौरे से टीम इंडिया में वापसी की तो उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिया. उन्होंने कीवियों के खिलाफ तीसरे वनडे से टीम का साथ दिया था. अब वो इंजरी की वजह से फिर से टीम से बाहर हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details