दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पांड्या के ट्रेनर ने किया बड़ा खुलासा, हार्दिक के फिटनेस पर कही ये बात - भारतीय क्रिकेट टीम

हार्दिक पांड्या के ट्रेनर एस रजनीकांत ने कहा,"अभी तक पांड्या का कोई फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है, तो फेल होने का सवाल ही नहीं उठता."

hardik pandya
hardik pandya

By

Published : Jan 12, 2020, 10:53 AM IST

मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के ट्रेनर एस रजनीकांत ने बताया है कि हार्दिक 100 प्रतिशत फिट हैं. उन्होंने कहा है कि पांड्या का कोई फिटनेस टेस्ट हुआ ही नहीं है.

रजनीकांत ने कहा,"वो 100% फिट हैं. इस बात में कोई शक नहीं है. लेकिन मैं नहीं चाहता कि वो एक के बाद एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलें और वर्कलोड लें. अभी तक पांड्या का कोई फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है, तो फेल होने का सवाल ही नहीं उठता."

हार्दिक पांड्या
उन्होंने ये भी साफ किया है कि पांड्या आसानी से यो-यो टेस्ट क्लियर कर सकते हैं और न ही वो कोई टेस्ट फेल हुए हैं. वो बाहर इसलिए हुए थे क्योंकि उनकी गेंदबाजी पर और काम करना था. ट्रेनर ने कहा,"बाहर इसलिए नहीं है वो क्योंकि वो फिट नहीं हैं या उन्होंने कोई टेस्ट फेल किया है. वो फिट हैं, वो यो-यो टेस्ट में 20 स्कोर कर सकते हैं. वो 20 लीटर भी कर रह हैं. मैंने उनको उनकी गेंदबाजी के कारण बाहर किया."इससे पहले बताया गया था कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मुंबई में अनिवार्य फिटनेस परीक्षण में विफल रहे जिसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत-ए टीम से बाहर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- धोनी जैसे बनना चाहते हैं कैरी, बोले- उनकी तरह मैच फिनिश करना चाहता हूं

तमिलनाडु के कप्तान विजय शंकर को भारत ए टीम में जगह दी गई है और वे न्यूजीलैंड की उड़ान में सवार हो चुके हैं. भारत ए को तीन लिस्ट ए मैचों और दो दिवसीय मैचों से पहले 50 ओवर के दो अभ्यास मैच खेलने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details