नई दिल्ली:भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जब से अक्टबूर में ग्रेट ब्रिटेन से सर्जरी कारकर लौटे हैं तब से सभी की नजरें उनकी वापसी पर हैं. पांड्या को हालांकि पूरी तरह से फिट होने में थोड़ा समय लगा लेकिन अच्छी खबर यह है कि हाल ही में ग्रेट ब्रिटेन से चैकअप करा कर लौटे पांड्या ने बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में गेंदबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है.
एनसीए में मौजूद एक सूत्र ने बताया कि पांड्या ने गेंदबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है और वो जल्द ही चयन के लिए उपलब्ध होंगे.
सूत्र ने कहा, "ग्रेट ब्रिटेन में कुछ रुटीन चैकअप कराने के बाद वो भारत लौट आए हैं और इस सप्ताह से उन्होंने गेंदबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है. वह जल्द ही चयन के लिए उपलब्ध होंगे. वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं, क्योंकि इस सीरीज के पहले मैच में अभी एक महीने का समय बाकी है."
ग्रेट ब्रिटेन में उन्होंने जेम्स एलीबोन से अपनी पीठ का ईलाज कराया था. ग्रेट ब्रिटेन के हालिया दौरे के बारे में सूत्र ने बताया, "ये रुटीन चैकअप था और उससे ज्यादा कुछ नहीं."