हैदराबाद :मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने गुरुवार को दुबई में खेले गए क्वॉलीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंदों का सामना कर 37 रन बनाए. अब मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020 के फाइनल में जाने वाली पहले टीम बन गई है. अपनी टीम की इस जीत के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उनके साथ उनका बेटा अगस्तय है. उनके बेटे का जन्म 30 जुलाई को हुआ था.
यह भी पढ़ें- वापसी की राह पर गगन नारंग की अकादमी, तीन सप्ताह पहले बाढ़ से हुआ था प्रभावित
आईपीएल के कारण वे अपने घर पर ज्यादा वक्त नहीं बिता सके. लेकिन जब वे लॉकडाउन के समय अपने घर पर थे तब उन्होंने अपना सारा समय अपने बेटे को ही दिया था. मैदान पर भले ही वो आक्रमकता के साथ खेलते हों लेकिन उनका दिल अपने बेटे में लगा रहता है.