दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अपने बेटे के साथ खेलते हुए हार्दिक ने शेयर की क्यूट Video, जरूर देखिए

हार्दिक पांड्या ने अपने बेटे अगस्तय के साथ एक थ्रोबैक वीडियो शेयर की है.

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

By

Published : Nov 6, 2020, 8:08 PM IST

हैदराबाद :मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने गुरुवार को दुबई में खेले गए क्वॉलीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंदों का सामना कर 37 रन बनाए. अब मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020 के फाइनल में जाने वाली पहले टीम बन गई है. अपनी टीम की इस जीत के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उनके साथ उनका बेटा अगस्तय है. उनके बेटे का जन्म 30 जुलाई को हुआ था.

यह भी पढ़ें- वापसी की राह पर गगन नारंग की अकादमी, तीन सप्ताह पहले बाढ़ से हुआ था प्रभावित

आईपीएल के कारण वे अपने घर पर ज्यादा वक्त नहीं बिता सके. लेकिन जब वे लॉकडाउन के समय अपने घर पर थे तब उन्होंने अपना सारा समय अपने बेटे को ही दिया था. मैदान पर भले ही वो आक्रमकता के साथ खेलते हों लेकिन उनका दिल अपने बेटे में लगा रहता है.

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन लिखा- अगस्तय के साथ खेलने को मैं सबसे ज्यादा मिस करता हूं. ये दिन मैं हमेशा याद रखूंगा.

यह भी पढ़ें- खेल मंत्रालय ने मनितोंबी सिंह के परिवार के लिए पांच लाख के अनुदान को दी मंजूरी

हार्दिक पांड्या की धमाकेदार पारी के दम पर मुंबई ने क्वॉलीफायर मैच में अपनी टीम का स्कोर 200/5 तक पहुंचाया था. अपनी लोअर बैक की सर्जरी के कारण वे गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details