दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्वैग मेरा देसी है.. 9 साल पुरानी फोटो पर हार्दिक ने लिखा कैप्शन! - हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने क्रुणाल के साथ साल 2011 की तस्वीर शेयर की है.

m
m

By

Published : Apr 20, 2020, 11:07 PM IST

बड़ौदा :भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपने क्रिकेटर बड़े भाई क्रुणाल पांड्या के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. पंड्या ब्रदर्स की ये तस्वीर साल 2011 की है, जिसकी तुलना आज से करते हुए पंड्या ने लिखा है, समय कैसे बदलता है.

आपको बता दें 2011 वो साल है, जब टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप जीता था. उस वक्त क्रिकेट की दुनिया ने पंड्या ब्रदर्स को कोई नहीं जानता था. तब दोनों भाई क्रिकेट का सफर शुरू किया था. पंड्या ने इस मजेदार तस्वीर को अपने भाई क्रुणाल के साथ टैग करते हुए लिखा- स्वैग मेरा देसी है.

इस 9 साल पुरानी फोटो में हार्दिक ने स्टायलिश काली शर्ट और गुलाबी शेड वाले गॉगल्स पहने हुए हैं. उनके साथ खड़े उनके बड़े भाई व्हाइट टीशर्ट में हैं. 9 साल पहले भले ही पंड्या ब्रदर्स को क्रिकेट की दुनिया में कोई नहीं जानता था लेकिन आज दोनों हरफभनमौला भाई भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं. जूनियर पंड्या तो तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. जबकि बड़े भाई क्रुणाल अभी देश के लिए टी-20 खेलते हैं.

यह भी पढ़ें- फैन ने दिखाई कलाकारी.. अनुष्का को विराट के दिल में बसाया!

हाल ही में हार्दिक पांड्या और उनकी मंगेतर नताशा स्टेंकोविक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा था. दोनों ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये वीडियो शेयर की थी जिसें फैंस ने डाउनलोड कर दे वायरल कर दी थी.

आपको बता दें कि इस वीडियो में हार्दिक और नताशा उनके घर में बने होम थिएटर में बैठे हैं. वहां, सेल्फी वीडियो बनाते हुए हार्दिक नताशा से पूछते हैं कि बेबी मैं क्या हूं तेरा. इस पर नताशा हंसने लगती हैं और जवाब में कहती हैं 'जिगर का टुकड़ा'. फिर हार्दिक भी उनकी नकल कर हंसने लगते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details