बड़ौदा :भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपने क्रिकेटर बड़े भाई क्रुणाल पांड्या के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. पंड्या ब्रदर्स की ये तस्वीर साल 2011 की है, जिसकी तुलना आज से करते हुए पंड्या ने लिखा है, समय कैसे बदलता है.
आपको बता दें 2011 वो साल है, जब टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप जीता था. उस वक्त क्रिकेट की दुनिया ने पंड्या ब्रदर्स को कोई नहीं जानता था. तब दोनों भाई क्रिकेट का सफर शुरू किया था. पंड्या ने इस मजेदार तस्वीर को अपने भाई क्रुणाल के साथ टैग करते हुए लिखा- स्वैग मेरा देसी है.
इस 9 साल पुरानी फोटो में हार्दिक ने स्टायलिश काली शर्ट और गुलाबी शेड वाले गॉगल्स पहने हुए हैं. उनके साथ खड़े उनके बड़े भाई व्हाइट टीशर्ट में हैं. 9 साल पहले भले ही पंड्या ब्रदर्स को क्रिकेट की दुनिया में कोई नहीं जानता था लेकिन आज दोनों हरफभनमौला भाई भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं. जूनियर पंड्या तो तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. जबकि बड़े भाई क्रुणाल अभी देश के लिए टी-20 खेलते हैं.