दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार्दिक पांड्या ने शेयर की अपनी मां संग बचपन की तस्वीर, लिखा दिल छूने वाला कैप्शन - hardik pandya

हार्दिक पांड्या ने अपनी मां के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो उनके बचपन की है और दूसरी फोटो अभी की है. आपको बता दें कि इन दिनों हार्दिक पांड्या लंदन में हैं.

hardik

By

Published : Oct 19, 2019, 8:54 AM IST

लंदन :भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की हाल ही में लंदन में सर्जरी हुई थी, जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की थी. इन दिनों वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने अपने वनडे डेब्यू के तीन साल पूरे होने पर भी एक पोस्ट लिखा था. अब उन्होंने अपनी मां के साथ तस्वीर पोस्ट की है.

हार्दिक पांड्या का ट्वीट
गौरतलब है कि शुक्रवार को पांड्या ने अपनी मां नालिनी पांड्या के साथ तस्वीर शेयर की. एक तस्वीर में वो अपनी मां की गोद में छोटे से पांड्या बैठे हैं. वहीं, दूसरी फोटो में वो लेटेस्ट तस्वीर में अपनी मां के साथ पोज कर रहे हैं. उन्होंने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा- हमेशा आपकी तरफ हूं मां.

यह भी पढ़ें- INDvsSA: क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा भारत

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते हार्दिक पांड्या की लंदन में सर्जरी हुई थी. 2018 एशिया कप के बाद से ही उनको बार-बार फिटनेस को लेकर दिक्कत होती थी. लेकिन आईपीएल तक के ठीक हुए फिर उन्होंने विश्व कप भी खेला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details