मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. जब से उन्होंने एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेंकोविक से सगाई की है, तभी से वो सुर्खियों में बने हुए हैं. हार्दिक एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं.
शुक्रवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी मंगेतर के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की. ये तस्वीर बेहद क्यूट है. इतना ही नहीं पांड्या ने इसके कैप्शन में एक दिल का इमोजी बनाया है. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल वाला इमोजी बनाया.
हार्दिक पांड्या का इंस्टाग्राम पोस्ट आपको बता दें कि सर्बियन एक्ट्रेस नताशा बिग बॉस सीजन 8 का हिस्सा रह चुकी हैं. इससे पहले पांड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. उनको मुंबई एयरपोर्ट पर काफी महंगी घड़े पहने स्पॉट किया गया था. 26 वर्षीय हार्दिक ने एक करोड़ रुपये की घड़ी पहनी थी. ये घड़ी पाटेक फिलिप के ब्रांड की थी जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. आपको बता दें कि ये ब्रांड हार्दिक की पसंदीदा ब्रांड है. उनके पास घड़ियों का अच्छा कलेक्शन है.
इतना ही नहीं, हार्दिक के स्पाइकी शूज ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया. काले रंग के इन जूतों की आगे की तरफ सिल्वर कलर से स्पाइक्स बने हुए थे. इन जूतों की कीमत 995 डॉलर यानी करीब 71 हजार रुपए है.गौरतलब है कि हार्दिक टीम इंडिया के एक अहम खिलाड़ी हैं. वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों से ही टीम में योगदान देते हैं.
सानिया मिर्जा के ऑस्ट्रेलिया ओपन के स्टैट्स यह भी पढ़ें- 'हमने कभी जेटलैग की बात नहीं की क्योंकि हम बहाने नहीं बनाना चाहते'
वहीं, मातृत्व अवकाश के बाद टेनिस कोर्ट पर लौटी सानिया मिर्जा पहले ग्रैंड स्लैम के शुरुआती दौर से ही बाहर हो गई जब चोट के कारण महिला युगल पहले दौर का मैच उन्हें बीच में छोड़ना पड़ा. सानिया और यूक्रेन की नादिया किचेनोक ने पिछले सप्ताह ही होबार्ट इंटरनैशनल युगल खिताब जीता था. दोनों चीन की शिंयुआन हान और लिन झू से 2-6, 0-1 से पीछे चल रहे थे जब सानिया ने कोर्ट छोड़ा.