नई दिल्ली :एक चैट शो में विवादित टिप्पणी के बाद बैन होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आईपीएल और वर्ल्ड कप में उतरे, लेकिन फिर उन्हें पीठ की समस्या हो गई, जिसके कारण उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और वे तीन महीने से भी ज्यादा समय तक क्रिकेट से बाहर रहे. अब वो वापसी कर रहे हैं और हाल में उन्होंने सगाई भी कर ली. उन्होंने अपनी इमेज के बारे में बात करते हुए कहा कि लोग मुझे घमंडी समझते हैं.
पंड्या ने एक कार्यक्रम में बैन के वक्त को याद करते हुए कहा,"मुझे अब भी याद है कि मैं अपने घर से बाहर नहीं निकल सका. मुझे ये महसूस करने के लिए एक हफ्ता या 10 दिन का समय लगा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. काफी लोग मुझे गलत समझते हैं. जो मुझे नहीं समझते, वे समझते हैं कि मैं घमंडी हूं और मुझसे आसानी से बात नहीं की जा सकती. कई लोग ऐसे हैं जो मुझे आकर बताते हैं कि हमने ऐसा सोचा था लेकिन तुम तो बिलकुल इसके उलट हो."
'कॉफी' विवाद पर बोले हार्दिक, कहा- मैं 10 दिन तक बाहर नहीं निकला था - hardik pandya
हार्दिक पांड्या ने कॉफी विद करन चैट शो पर विवादित टिप्पणी के बाद मचे बवाल के बारे में बड़ी बात कही.
!['कॉफी' विवाद पर बोले हार्दिक, कहा- मैं 10 दिन तक बाहर नहीं निकला था hardik pandya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5681770-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
hardik pandya
यह भी पढ़ें- एक क्लिक में देखें, आज खेल जगत में क्या है खास
भारत-ए टीम का दौरा भी सीनियर टीम के दौरे के साथ ही हो रहा है तो चयनकर्ताओं के पास जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों को तुरंत शामिल करने का विकल्प होगा. इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, इसे देखते हुए सिलेक्टर्स मुख्य ध्यान सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए अहम खिलाड़ियों के चयन पर लगा होगा.