दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मम्मी-पापा भी नहीं जानते थे कि मैं सगाई करने वाला हूं : हार्दिक पांड्या - hardik pandya parents

हार्दिक पांड्या ने खुलासा किया है कि नताशा स्टेंकोविक के साथ उनकी सगाई के बारे में उनके माता-पिता भी नहीं जानते थे.

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

By

Published : Jun 4, 2020, 2:47 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने 1 जनवरी 2020 को सर्बियन मॉडल और डांसर नताशा स्टेनकोविक से सगाई की थी. हाल ही में उन्होंने लॉकडाउन के दौरान नताशा के साथ कई फोटो और वीडियो भी शेयर किए. उसके बाद उन्होंने नताशा की प्रेग्नेंसी की खबर भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दे दी.

हार्दिक पांड्या और नताशा

हर्षा भोगले के साथ बातचीत में हार्दिक ने नताशा के साथ अपने रिश्ते को लेकर बताया कि उनकी सगाई के बारे में उनके माता-पिता भी नहीं जानते थे. उन्होंने कहा, ''दुबई में मेरी और नताशा की सगाई के बारे में मॉम और डैड भी नहीं जानते थे. सगाई से दो गिन पहले मैंने सिर्फ क्रुणाल को इस बारे में बताया था.''

उन्होंने कहा, ''मैंने क्रुणाल भाई को बताया कि मैं सगाई करने के बारे में सोच रहा हू्ं. मैंने उससे कहा कि अब जिंदगी में बहुत हो गया. अब मुझे कोई मिल गया है, जिस मैं वास्तव में प्यार करता हूं. मुझे लगता है कि मैं सीख रहा हूं और मैं एक बेहतर इंसान बन रहा हूं. मैं खुद से आगे बढ़ने और बेहतर होने की कोशिश कर रहा हूं. मैं खुद को एक तरफ रखकर अब किसी और को प्राथमिकता दे रहा हूं."

हार्दिक पांड्या और नताशा

यह भी पढ़ें- मुझे सिर्फ एक अवॉर्ड जीतना है, वो है ओलंपिक गोल्ड : अमित पंघाल

26 वर्षीय हार्दिक ने इस दौरान नताशा के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया, "नताशा को मेरे बारे में कोई आइडिया नहीं था, मैं उनसे बात कर रहा था और वो नहीं जानती थीं कि मैं कौन हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details