मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. अपनी पीठ की इंजरी के कारण टीम से दूर रहने के बाद वे इंडिया ए के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेंगे. इससे पहले उन्होंने कहा है कि वे बतौर फिनिशर वे कभी धोनी की जगह नहीं ले पाएंगे.
कहा जा रहा है कि टी-20 विश्व कप के लिए हार्दिक को एक अच्छे फिनिशर के रूप में देखा जा सकता है. इसी बात पर उन्होंने खुद की तुलना धोनी से करते हुए ये बात कही.
टीम इंडिया के लिए सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बनने पर बोले हार्दिक, कहा- मैं धोनी की जगह नहीं ले सकता - हार्दिक पांड्या
भारतीय हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के फिनिशर के रोल के लिए कहा कि वे कभी एमएस धोनी की जगह नहीं ले सकते.
![टीम इंडिया के लिए सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बनने पर बोले हार्दिक, कहा- मैं धोनी की जगह नहीं ले सकता hardik pandya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5647535-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
hardik pandya
यह भी पढ़ें- सगाई के बाद हार्दिक ने पहली बार तोड़ी 'कॉफी' विवाद पर चुप्पी, जानें क्या कहा
राहुल और हार्दिक की बातों के आधार पर काफी विवाद हुआ था जिस कारण ऑस्ट्रेलिया टूर से उनको वापस भारत बुला लिया गया था. उनको टीम से भी बाहर कर दिया गया था और वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल सके थे.