दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया के लिए सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बनने पर बोले हार्दिक, कहा- मैं धोनी की जगह नहीं ले सकता - हार्दिक पांड्या

भारतीय हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के फिनिशर के रोल के लिए कहा कि वे कभी एमएस धोनी की जगह नहीं ले सकते.

hardik pandya
hardik pandya

By

Published : Jan 9, 2020, 11:32 AM IST

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. अपनी पीठ की इंजरी के कारण टीम से दूर रहने के बाद वे इंडिया ए के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेंगे. इससे पहले उन्होंने कहा है कि वे बतौर फिनिशर वे कभी धोनी की जगह नहीं ले पाएंगे.

कहा जा रहा है कि टी-20 विश्व कप के लिए हार्दिक को एक अच्छे फिनिशर के रूप में देखा जा सकता है. इसी बात पर उन्होंने खुद की तुलना धोनी से करते हुए ये बात कही.

हार्दिक पांड्या
हार्दिक ने कहा,"मैं कभी भी एमएस की जगह नहीं भर पाऊंगा. इसलिए मै ऐसा सोचता भी नहीं हूं. मैं ईमानदारी से चुनौती देने के लिए काफी उत्साहित हूं. जो भी करूंगा, वो हमेशा उस टीम के लिए होगा जिसे आप जानते हैं. सीढ़ी पर एक के बाद एक कदम होगा और धीरे-धीरे वो विश्व कप में होगा."उन्होंने कॉफी विद करन में हुए विवाद के बारे में भी पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा,"हम क्रिकेटर्स को पता नहीं होता था कि क्या होने वाला है. गेंद मेरे कोर्ट में नहीं थी. ये किसी और कोर्ट में थी. जहां उन्हें शॉट लेना था और वो बहुत ही कमजोर जगह थी."

यह भी पढ़ें- सगाई के बाद हार्दिक ने पहली बार तोड़ी 'कॉफी' विवाद पर चुप्पी, जानें क्या कहा

राहुल और हार्दिक की बातों के आधार पर काफी विवाद हुआ था जिस कारण ऑस्ट्रेलिया टूर से उनको वापस भारत बुला लिया गया था. उनको टीम से भी बाहर कर दिया गया था और वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल सके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details