दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'बेटे ने जीवन के प्रति नजरिए को बदला'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में हार्दिक पांड्या ने कहा कि बेटे के जन्म के बाद ही उन्होंने जीवन को दूसरी तरह देखना शुरू किया और यह बदलाव बेहतरी के लिए है.

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

By

Published : Nov 27, 2020, 9:50 PM IST

नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में 76 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेलने वाले भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार को कहा कि पिता बनने के बाद उनके लिए जीवन के प्रति नजरिया बदल गया. पांड्या की पत्नी नताशा स्टैनकोविक ने 30 जुलाई को बेटे को जन्म दिया था. इस कपल ने बेटे का नाम अगस्त्या रखा है.

हार्दिक पांड्या

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में पांड्या ने कहा कि बेटे के जन्म के बाद ही उन्होंने जीवन को दूसरी तरह देखना शुरू किया और यह बदलाव बेहतरी के लिए है.

यह भी पढ़ें- मुझे ऐसी पारी का था इंतजार... मैच विनिंग पारी के बाद बोले स्टीव स्मिथ

पांड्या ने कहा कि वह अपने बेटे को मिस कर रहे हैं और जल्द घर लौटना चाहते हैं. बकौल पांड्या, "मैंने जब घर छोड़ था तब वह 15 दिन का था. जब मैं लौटूंगा तब वह चार महीने का हो चुका होगा. मेरे लिए चीजें बदल गई हैं लेकिन यह बदलाव अच्छे के लिए हुआ है. अगस्त्य का जन्म मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details